बैतूल नगर: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बैतूल जिले का नाम केरल गढ़ करने की मांग की, ज्ञापन सौंपा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे एक ज्ञापन कलेक्ट पहुंच कर दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि बैतूल जिले का नाम परिवर्तित कर खेड़लागढ़ किया जाए क्योंकि बैतूल जिले के गोंड राजा इल ने 1700 ईसा पूर्व से शासन चलते आ रहा है जोकि बैतूल जिला उनके गढ़ माना जाता है इसलिए बैतूल जिले का नाम परिवर्तित खेड़लागढ़ किया