जहां आस्था गहराती है, वहीं मान्यता जन्म लेती है। ऐसी ही गहरी आस्था और अटूट विश्वास का केंद्र है झारखंड के पलामू जिले में स्थित शिव संपत धाम। सावन का पावन महीना हो या मकर संक्रांति का पर्व, यहां शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ता है. यह धाम न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि एक चमत्कारिक कथा से भी जुड़ा हुआ है, इसे विशिष्ट बनाती है।