झालरापाटन: झालावाड़ हाईवे पर कार ने बाइक को कुचला, चालक बाल-बाल बचा
झालावाड़ हाईवे पर सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे गुर्जर ढाबा के पास एक कार ने बाइक को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, कार अचानक हाईवे पर आ गई, जिससे वहां से गुजर रही बाइक उसके नीचे फंस गई। गनीमत यह रही कि बाइक सवार कार के टायर की विपरीत दिशा में गिरा, जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।