बरहरवा के ऐतिहासिक स्थल बिंदुधाम (पतना)की तलहटी में रविवार को बरहरवा प्रेस क्लब द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन बरहरवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक आनंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान मौके पर बरहरवा एवं पतना के पत्रकार बंधु के साथ-साथ के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं व्यवसाय गण शामिल हुए।