जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 6035 छात्र-छात्राओं ने 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। जिसमें 3010 छात्र और 3022 छात्राएं व एक ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी शामिल रहा। हिंदी माध्यम से 5817 व अंग्रेजी माध्यम से 216 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। हर ब्लॉक पर एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था।