घाटोल: दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में घाटोल थाने में रिपोर्ट दर्ज
घाटोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवदा मे गत दिनांक 12 -11- 25 को बाइक दुर्घटना में सूरज निवासी घाटिया देवदा की ईलाज के दौरान मौत होने के मामले मे घाटोल थाने में रिपोर्ट दी गई हे। रविवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रार्थी पिंटू पिता वैजा निवासी घाटिया देवदा ने अपने भाई सूरज की बाईक दुर्घटना में मौत को लेकर रिपोर्ट दी हे।