खुरई: जगजीवन राम वार्ड में सीवर लाइन के चेम्बर से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, भोपाल रेफर
Khurai, Sagar | Nov 2, 2025 सीवर लाइन का काम करने वाली कम्पनी स्टेण्डर्ड इंफ़्रा की लगातार लापरवाही सामने आ रहीं हैं सीवर लाइन में लगाए चेम्बर सड़कों पर ख़तरनाक तरीके से बाहर निकले हैं,जिससे टकराकर वाहन चालक घायल हो रहे हैं, रविवार दोपहर 3 बजे घायल के भाई ने बताया कि उसका भाई तेज सिंह की बाइक सड़क पर निकले चेम्बर से टकरा गई, गंभीर हालात में उसे भोपाल रेफर किया गया है.