तारापुर: सोनडीहा मोड़ पर जोगिंदर साह का मकान गिरने के कगार पर, दीवार ढही
Tarapur, Munger | Sep 24, 2025 तारापुर खड़कपुर मुख्य मार्ग से सोनडीहा मोड़ के फनी एक मकान गिरने के कगार पर है. जोगिंदर साहू के मकान की एक दीवार बुधवार की सुबह 11:00 बजे अचानक गिर गई और पूरा मकान अब ढहने की स्थिति में पहुंच गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी से मांग की है कि तुरंत स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि और जॉन माल का नुकसान ना हो सके.