घाटशिला: घाटशिला में उपायुक्त ने 'सखी डोर' सिलाई सेंटर का निरीक्षण कर महिलाओं का बढ़ाया उत्साह
घाटशिला क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गुरुवार की दोपहर 2 बजे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला प्रखंड का दौरा कर ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने घाटशिला में रूर्बन मिशन अंतर्गत संचालित ‘सखी डोर’ सिलाई सेंटर का भी उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने सिलाई-कढ़ाई सीख रही महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।