चाईबासा: गालूबासा में एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या की
प. सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के गालूबासा गांव में बीती रात 26 वर्षीय टूरा गोप ने करम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला।शुक्रवार सुबह गांव के युवा जब फुटबॉल खेलने जा रहे थे, तभी उन्हें पेड़ पर युवक का शव लटका दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत जानकारी गांव के मुंडा राबिन बानरा को दी।