नौतनवा: बघेला नाला में बाढ़ का पानी आने से किसानों की चिंता बढ़ी
मंगलवार को 4 बजे नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में लगातार भारी बारिश होने से बघेला नाला उफान पर चल रहा है। बघेला नाला उफान से धान की फसल जलमग्न हो गयी है। जिससे किसानों को धान की फसल को जलमग्न होने से चिंता बढ़ी हुई है।सिंचाई विभाग द्वारा बघेला नाला की साफ-सफाई व चौड़ीकरण के लिए बहुत बार डोर्न कैमरा से सर्वे कराया गया लेकिन विभागीय उदासीनता का शिकार किसान हो गए।