ढाका: जख्मी व्यवसायी का हाल जानने ढाका विधायक ढाका अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, परिजनों को ढांढस बंधाया
जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल व्यवसायी का हाल चाल जानने ढाका विधायक पवन जयसवाल देर संध्या ढाका अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल व्यवसायी और अगल बगल के दुकानदारों से घटना के बावत बात कर विशेष जानकारी हासिल की। घटना पर खेद प्रकट करते हुए एसपी व एसडीपीओ से इस बावत आवश्यक बात की और मामले का उद्भेदन व संबंधित अपराधियों के शीध्र गिरफ्तारी की मांग की।