जशपुर: जशपुर पुलिस ने थाना फरसाबहार में मोटरसाइकिल चोरी कर भाड़े पर देने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
जिला जशपुर /थाना फरसाबहार, मोटरसाइकिल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़, गिरोह के तीन सदस्यों से कुल पांच दो पहिया वाहन जप्त, आरोपी गण विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर उसे तुरियालगा फरसाबहार खंडहर गोठान में छुपा कर रखे थे, आरोपीगण चोरी के मोटरसाइकिल को मासिक03 से 05 हजार रुपए तक भाड़े में लोगों को दे देते थे!