जगाधरी: यमुनानगर की महिला से अंबाला में मारपीट: 13 साल से दहेज के लिए पति कर रहा है परेशान, जान से मारने की कोशिश
यमुनानगर की एक महिला ने अंबाला निवासी अपने पति और सास पर दहेज की मांग को लेकर लंबे समय से घरेलू हिंसा और जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला का कहना है 13 साल से उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है। ससुराल वाले मोटरसाइकिल और 1 लाख रुपए की की डिमांड करते हैं और पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है।