मसूदा: अवैध खनन को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना पर की गई कार्रवाई
Masuda, Ajmer | Sep 17, 2025 अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई – 582 टन फैल्सपार जब्त, 7.18 लाख की पेनल्टी मसूदा 17सितम्बर जिला कलक्टर कमल राम मीना, के निर्देशों की पालना में खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज ग्राम कुण्डिया, तहसील मसूदा में अवैध खनन स्थल पर अकस्मात छापामारी की। कार्रवाई के दौरान एक स्थान पर फैल्सपार खनिज का अवैध खनन होते पाया