नवादा में सड़क हादसा — अनियंत्रित ट्रक सड़क से नीचे गिरा, तेज रफ्तार और लापरवाही—सड़क हादसों का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। <nis:link nis:type=tag nis:id=Sonusinghjournalist nis:value=Sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/>
नवादा जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर हादसे की वजह बनी है। यहाँ एक अनियंत्रित ट्रक सड़क से नीचे जा गिरा। मिली जानकारी के अनुसार, नवादा बुधौली बस स्टैंड के समीप ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक की स्थिति का पता लगाने की कोशिश की। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। #nawadanewstak #NawadaNews #नवादा #Nawada #BiharNews