हाजीपुर: गुरु चौक के पास दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख, 6 बकरियों की मौत
वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड स्थित गुरु चौक के पास एक स्त्री दुकान में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया और दुकान में पाली गई लगभग 6 बकरियों की भी मौत हो गई।आग लगने का कारण दुकान में जल रहा दीपक बताया जा रहा है। स्वर्गीय लालू रजक की 60 वर्षीय पत्नी दुकान बंद कर पास की दुकान से कुछ सामान लेने गई थीं, तभी यह हादसा हुआ।