जयनगर के एक महिला ने अपने पति के विरोध में जयनगर थाना में दिया आवेदन ।दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि महिला गर्भ से है और मारपीट किया जाता है ।खाना ,दवा ,नही दिया जाता है ।पंचायत भी हुई लेकिन लड़के के परिजन कोरहिया निवासी द्वारा घर से भगा दिया एवं अभद्र व्यवहार किया ।