रतलाम: सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली की वार्षिक आम सभा आयोजित, 23 गांवों की दीदियों ने लिया भाग
Ratlam, Ratlam | Sep 19, 2025 रतलाम सखी आजीविका संकुल स्तरीय संगठन बंजली की वार्षिक आम सभा का आयोजन शुक्रवार को 12:00 के आसपास किया गया। जिसमें 23 गांव की समूह की दीदीयों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा कर, “ज्योत से ज्योत जलाते चलो “ प्रार्थना गीत गाकर वार्षिक आम सभा की शुरुआत की गई ।