लखीसराय: सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय महिसोना में विश्व बाल दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन
सदर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय महीसोना में महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय और संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से विश्व बाल दिवस पर चल रहे चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन संवाद सत्र के साथ किया गया। गुरुवार के दोपहर 1,36 पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छात्राओं ने जेंडर असमानता और करियर से जुड़े मुद्दे रखें।