कस्बा इगलास मैं जाम से निजात दिलाने के लिए खूब मेहनत कर रहा हैं पुलिस प्रशासन।
Iglas, Aligarh | Feb 16, 2025 अलीगढ़ के तहसील इगलास मैं हर रोज जनता को जाम की समस्याओ से परेशानियों का सामना करना पड़ता था अलीगढ़ के तहसील इगलास के कस्बे में हर रोज जाम की समस्या ,बीच सड़क पर टिर्री और खाद्य वाली ढकेल जैसी समस्याओं से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं जो कि जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कोतवाली इगलास मैं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा हैं जो कस्बा इगलास मैं जाम जैसी वारदात को अंजाम ढकेल व अवैध अतिक्रमण किया करते थे उसी को लेकर पुलिस प्रशासन न हटवा कर जाम के झाम से निजात दिलाई हैं और कस्बे मैं हर रोज पुलिस प्रशासन भृमण करता हुआ नजर आ रहा हैं लेकिन अब जाम की किल्लत से जनता को निजात मिल सकेगी। और इगलास कस्बे में लोगों को जाम से होकर गुजरना नहीं पड़ेगा