रामनगर: कानिया में पटाखों का मसाला बनाते समय हुआ धमाका, एक बच्चे का कलाई से उड़ा हाथ, दो बच्चे हुए घायल
कानिया गांव के चार बच्चे पटाखों के बचे हुए मसालों को इकट्ठा कर खेल-खेल में बोतल में भर रहे थे वही बच्चे फूटे या आधे जले पटाखों से निकला बारूद सामग्री इकट्ठा कर उसे बोतल में दबा रहे थे तभी अचानक तेज धमाका हो गया, स्थानीय लोगों ने दिन सोमवार को 2 बजे बताया धमाका इतना जोरदार था कि पास में खड़े बच्चे कि हाथ कलाई से नीचे पूरी तरह से उड़ गया और क्षतिग्रस्त हो गया।