24 जनवरी को गोरहा नहर में कार गिर गई थी। जिसमे दो लोग डूब रहे थे। जिन्हे ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर बचाया था सम्मानित होने वालों में चौकी के इंचार्ज कुंवरपाल सिंह, दरोगा सुघड़ सिंह और चौकी के दीवान रूपपाल शामिल हैं। ग्रामीणों में अवधेश, सुधीर, अंकित यादव, विकेश यादव अरवीश यादव, राजीव यादव, गविंदर और विकास के नाम हैं। जानकारी गुरुवार शाम 4 बजे मिली।