शाहपुरा: पालिका आयुक्त रिंकल गुप्ता ने अन्नपूर्णा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया
नगर पालिका आयुक्त रिंकल गुप्ता ने रविवार को शाहपुरा नगर क्षेत्र में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने संबंधित संवेदकों को निर्देश दिए कि रसोई परिसर में पूर्ण स्वच्छता बनाए रखी जाए तथा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सर्वोत्तम स्तर की हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित समयानुसार भोजन वितरण सुनिश्चित किया जाए ।