जयनगर: बांझेडीह पावर प्लांट में हादसा, सिंगारडीह निवासी प्रकाश यादव घायल, रिम्स रेफर
कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित केटीपीएस (बांझेडीह पावर प्लांट) में बुधवार सुबह एक हादसे में 35 वर्षीय कर्मी प्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सिंगारडीह गांव निवासी प्रकाश यादव प्लांट के कोयला रैक पॉइंट पर कार्यरत थे।वह मालगाड़ी की बोगियों को एक-एक कर अलग करने का काम कर रहे थे ताकि कोयला उतारा जा सके। इसी दौरान मालगाड़ी में लगा एक होज पाइप अचानक उ