दिल्ली से नोएडा मार्ग पर भीषण जाम चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा तक रेंग रही हैं गाड़ियां
#TrafficAlert #gbntoday
दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता फिर से जाम! चिल्ला बॉर्डर से लेकर ग्रेटर नोएडा तक गाड़ियाँ रेंग-रेंग कर चल रही हैं। पीक ऑवर्स में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन नोएडा प्राधिकरण अब भी शांत है। लाखों वाहन इस मार्ग से रोजाना गुजरते हैं, पर समाधान अब तक नहीं। 🛑 क्या आपको भी इस जाम का सामना करना पड़ा है? नीचे कमेंट में बताएं। #दिल्ली_नोएडा_जाम #ट्रैफिकजाम #चिल्ला_बॉर्डर #नोएडा #ग्रेटरनोएडा #नोएडाट्रैफिक #डेलीकम्यूट #ट्रैफिकअपडेट #नोएडान्यूज #यातायात #TrafficAlert #