नजीबाबाद: मिशन शक्ति के अंतर्गत मिशन शक्ति टीम ने मोहल्ला मुक्तेश्वर नजीबाबाद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
आज दिनांक 04 अक्टूबर को 1:00 मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति टीम द्वारा मोहल्ला मुक्तेश्वर थाना नजीबाबाद में उप निरीक्षक पायल तोमर ,महिला हेड कांस्टेबल 588 निर्वशी , ,महिला कांस्टेबल 490 अनीता ,महिला कांस्टेबल 709 प्रिया मय कोबरा के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को एकत्रित कर जागरूक किया गया तथा *