प्रयागराज में वास्तुकला के देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई
Sadar, Allahabad | Sep 17, 2025
प्रयागराज में वास्तुकला के देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गयी प्रयागराज में कई वर्क शापो में पूजा अर्चना किया गया। लोक निर्माण विभाग हो या फिर विजली विभाग सहित वर्क शापो में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन किया गया। साथ ही जयंती पर कल कारखानों से लेकर अल्लापुर, कटरा, दारागंज, सिविल लाइंस सहित गली-मोहल्लों में बनाया गया