हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में पानी की आवक घटकर 12975 क्यूसेक हुई, नाली बैड में चलाया जा रहा 3000 क्यूसेक पानी
हनुमानगढ़ की घग्घर नदी में पानी की आवक घटकर मात्र 12975 क्यूसेक रह गई है। हर दिन पानी की आवक में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। हनुमानगढ़ की नाली बैड में 3000 कयसेक पानी चलाया जा रहा है। जीडीसी में 9925 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है ल, वहीं ओटू हेड से राजस्थान की ओर 10600 कयसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा है।