बलिया: बलिया में लगातार तीन दिनों की बारिश से धान फसलों को हुआ भारी नुकसान, डीएम ने आंकड़े जुटाने का दिया निर्देश
Ballia, Ballia | Nov 2, 2025 तीन दिनों की लगातार बारिश और तेज हवाओं के बाद रविवार को धूप निकली, लेकिन किसानों की मुश्किलें कम नहीं हुईं। खड़ी धान फसलें खेतों में गिर गईं है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। अब किसान जलभराव के बीच गिरी व लगी फसलें काटने में जुटे हैं। बीते तीन दिनों की तेज हवाओं-बारिश ने महीनों की मेहनत बर्बाद कर दी। किसान धान बालियां निकालकर नुकसान कम करने को प्रयासरत।