संडीला: कछौना में व्यापारियों ने पहले दुकान पर किया गणेश लक्ष्मी पूजन, फिर घर में, बच्चों ने जलाई आतिशबाजी, पुलिस रही सतर्क
Sandila, Hardoi | Oct 20, 2025 कछौना में व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर विधि विधान से श्री गणेश लक्ष्मी जी का पूजन किया और फिर दीपक से दुकानों को जगमग किया। इसके बाद घरों में भी पूजन कर विघ्नहर्ता श्री गणेश और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लिया। बच्चों ने जमकर आतिशबाजी छोड़ी। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल दल बल के साथ कस्बे में भृमण करते रहे।