बगोदर: बगोदर के छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बगोदर में विभिन्न छठ घाटो में सोमवार की शाम साढे पांच बजे श्रद्धांलुओ ने डुबते सुर्य को अर्घ्य दिया ।वही भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए बगोदर के विभिन्न घाटो में आस्था का सैलाब उमड पडी।जिसमें बगोदर के प्रमुख छठ घाटो में कांदुटोला,हरिहरधाम स्थित छठ घाट,अटका,बेको,हेसला,तिरला,खेतको आदि जगहो के छठ घाटो भीड देखी गई।