झांसी: कान्य कुब्ज वैश्य समाज ने सुल्तानपुर की बेटी के लिए न्याय की मांग की, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर CM को भेजा ज्ञापन
Jhansi, Jhansi | Sep 15, 2025 सोमवार की दोपहर 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं महिलाएं हाथ में पोस्टर लेकर युवती के लिए न्याय मांग रही थीं। महिलाओं का कहना था कि कान्य कुब्ज वैश्य समाज की बेटी को सुल्तानपुर में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।हत्या से पहले 18 साल की बेटी के साथ रेप भी किया गया। पूरी घटना में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन,नामजद आरोपियों की न तो गिरफ्तारी हुई।