दाउदनगर अग्निशालय द्वारा भरुब वार्ड संख्या सात, ग्राम हरदन बिगहा में किसानों के बीच, महुआंव पंचायत के शंकरपुर वार्ड संख्या दो में जीविका दीदियों के साथ तथा वार्ड वीसीसंख्या एक कैथी में किसानों के बीच अग्निसुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान अपराह्न दो बजे आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कराया गया तथा लोगों के बीच पंपलेट का वितरण भी किया गया। ई-