श्रीमाधोपुर: राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, आरएसी जवान कजोड़ मल बाजिया पंचतत्व में विलीन
सीकर जिले की ग्राम पंचायत बावड़ी के लाखनी मोड़ निवासी आरएसी (RAC) की 12वीं बटालियन के जवान कजोड़ मल बाजिया का बीमारी के चलते निधन हो गया। आज पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। जानकारी के अनुसार, जवान कजोड़ मल बाजिया 31 अक्टूबर को छुट्टी लेकर घर आए थे इस शाम उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन 1नवंबर क