बद्दी: किपालपुर में सरसा नदी का सीना छलनी, 35 वर्षों से क्रेशर मालिक की लीज की आड़ में अवैध खनन की शिकायत
Baddi, Solan | Sep 16, 2025 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ मंडल के तहत कृपालपुर पंचायत में सरसा नदी में पिछले 35 वर्षों से अवैध खनन का काला कारोबार फल-फूल रहा है। एक निजी स्टोन क्रेशर के मालिक द्वारा लीज की आड़ में सरसा नदी के साथ-साथ आसपास के किसानों की निजी जमीनों और सरकारी भूमि पर जमकर खनन किया जा रहा है, जिससे करोड़ों रुपये की कीमती खनिज सामग्री लूटी जा चुकी है। अब ग्रामीणों