झांसी: झांसी से शुरू हुई गली-गली, पांव-पांव यात्रा ने बुंदेलखंड राज्य आंदोलन को दिया बल: क्रांति दल अध्यक्ष सत्येंद्र पाल
Jhansi, Jhansi | Dec 1, 2025 झांसी में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बुंदेलखंड क्रांति दल ने 1 दिसंबर को "गली-गली, पांव-पांव" कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में यह पदयात्रा झांसी के पंचकुइया मंदिर से शुरू हुई। कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड के विकास के लिए यह यात्रा जरूरी है।