कटघोरा: शव दफन के बाद जमीन विवाद को लेकर दो परिवार आमने-सामने, बांगो पुलिस ने कराया शांत, सीमांकन की दी सलाह
कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछार में एक वृद्ध के अंतिम संस्कार को लेकर उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जब शव दफनाने की जगह को लेकर दो परिवार अलग अलग समाज के आमने-सामने आ गए। मृतक के परिजन जिस भूमि पर अंतिम संस्कार कीये, वहीं दूसरे पक्ष ने जमीन को अपनी निजी बताते हुए आपत्ति जता दी। दरअसल, देवनारायण यादव के ससुर भोंदल यादव, उम्र 60 वर्ष, के नि