झंडूता: आज शिमला में झंडूता MLA JR कटवाल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को 4 जून को झंडूता में आयोजन की जानकारी दी
आज शिमला में झंडूता MLA JR कटवाल ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 4 जून को झंडूता में आयोजित होने वाली प्राकृतिक खेती पर प्रकोष्ठी में भाग लेने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया गया। यह प्रकोष्ठी प्राकृतिक खेती के महत्व और उसके विस्तार को लेकर आयोजित की जा रही है, जिसमें किसान, विशेषज्ञ और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।