पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज, लहसुन के भाव जारी, शनिवार-रविवार अवकाश, सोमवार से खुलेगी मंडी
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में प्याज और लहसुन के नवीनतम भाव जारी कर दिए गए हैं। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने शुक्रवार शाम 6 बजे जानकारी दी कि शनिवार और रविवार को मंडी बंद रहेगी, जो सोमवार से फिर से चालू होगी।