मरवाही: मरवाही में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपी को सुनाई उम्रकैद की सजा
मरवाही थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।यह फैसला प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल की अदालत ने सुनाया। मामला 24 अगस्त 2024 की रात का है। आरोपी ने गांव की एक दुकान के बरामदे में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था।