बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के ग्राम कुमार मारेंगा क्षेत्र के में बाघ की चहल कदमी जारी है। यहां मंगलवार सुबह 8 बजे बाघ ने एक गाय को अपना शिकार बनाया, जिससे ग्रामीणों और किसानों में दहशत फैल गई है। यह घटना तोकापाल क्षेत्र में बाघ द्वारा गौवंशीय पशुओं के शिकार की पहली घटना है ।