गुलाबगंज: रविवार शाम CSP अतुल सिंह ने बताया, उनके अनुभाग के गुलाबगंज सहित पांचों थानों में की गई कांबिंग गश्त
रविवार की शाम 6 बजे नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि जिले भर में चल रही कांबिंग गस्त के दौरान उनके अनुभाग क्षेत्र में गुलाबगंज थाना ग्यारसपुर करारिया और जन्म मुख्यालय के दोनों थानों में पंपिंग ग्रस्त की गई करीब 70 और वारंटियो को पकड़ा गया। इसी प्रकार से कई अन्य अपराधीयो को आबकारी एक्ट, जुआ सट्टा पर भी कार्रवाई की गई। कई जिला बदर, हिस्ट्रीशीटर जांचे।