महेशपुर: बालू उठाव की मांग को लेकर महेशपुर- पाकुड़ मार्ग घंटो जाम, प्रशासन के अश्वासन के बाद हटी जाम #protest #pakur
महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्वालपाडा- बाबुपुर के पास स्थानिय ट्रैक्टर युनियन और ग्रामीण ने बांसलोई नदी से बालू उठाव की मांग को लेकर महेशपुर-पाकुड़ मेन रोड जाम कर दिया , सैकड़ो लोग सड़क पर बांस बल्ली और वाहन को इधर उधर खड़ी कर जाम कर दिया ,जाम की सुचना पर सीओ संजय कु, सिन्हा, थानेदार रवि शर्मा ,SDPO बिजय कुमार मौके पर पहुचे व अस्वाशन देने पर सोमवार 1बजे जाम हटी ।