पीपलदा: इटावा कस्बे में आराधना कॉलेज के निकट कार नाले की पुलिया पर लटकी, यात्री बाल-बाल बचे, बड़ा हादसा टला
Pipalda, Kota | May 12, 2025 इटावा कस्बे में सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे करीबन बजे बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब कार नाले की पुलिया पर अनियंत्रित होकर लटक गई। सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इटावा कस्बे में आराधना कालेज के निकट बने नाले पर यह घटना हुई।मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी और सभी कार सवार यात्रियों को बाहर निकाल कर रस्से के सहारे कार को ऊपर खींचा गया। कार नंबर RJ20UB 4856