देवरी: देवरी में आजीविका पर जेसीबी का वार, वन विभाग ने 50 सालों से खेती कर रहे आदिवासियों की जमीन उजाड़ी
Deori, Sagar | Nov 3, 2025 सागर दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत देवरी के गौरझामर वन परिक्षेत्र के गोपालपुरा वीट क्रमांक 956 में वन विभाग की सोमवार की सुबह 10 बजे बड़ी अमानवीय कार्रवाई ने लगभग आधा सैकड़ा आदिवासी परिवारों के सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। जिस जमीन पर ये परिवार पिछले 50 सालों से खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे, उस बोनी हुई खेती में वन विभाग ने अचानक जेसीबी.