धमतरी: विंध्यवासिनी वार्ड की रहने वाली दो दिन से लापता युवती की लाश नहर में मिली, पुलिस जांच में जुटी
अर्जुनी थाना से मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को सुबह सूचना मिली कि ग्राम बोडरा के पास नहर में एक लाश बहते हुए आ रहा है, सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, वही लाश की पहचान धमतरी शहर के विंध्यवासिनी वार्ड निवासी सोनल राव सालुंके के रूप में हुई है।