गदरपुर: बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे में कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग, सैकड़ों श्रद्धालु फंसे
बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे में कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु फंस गए।जिससे वे सहमे रहे। लोगो ने कहा कि इस घटना ने जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। हालांकि, जिला और पुलिस प्रशासन के पहुंचने पर दोनों पक्षों को अलग किया गया। जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।