सांगानेर: जयपुर के सोडाला इलाके में एलिवेटेड पुलिया से अटका डंपर, चालक ने 15 फीट ऊंचाई से कूदकर बचाई जान, पुलिस मौके पर पहुंची
सोडाला इलाके में एलिवेटेड पुलिया से एक डंपर अटक गया। टेक्निकल प्रोब्लम के चलते पिछला बॉक्स खुलने से एलिवेटेड पुलिया के पिलर बॉक्स में डंपर अटका था। 15 फीट ऊंचा उठे केबिन में फंसे ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और इकट्ठा हुई भीड़ को हटाकर ट्रैफिक को चालू करवाया। पुलिस ने बताया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।