मोहम्मदगंज: मोहमदगंज में बिजली विवादों को लेकर अभियान चलाया गया
मोहमदगंज में बिजली विवादों को लेकर चला अभियान , झालसा के निर्देश पर पलामू जिले के मोहमदगंज प्रखंड के पटखोलिया सबनवा डाली बड़ंडा समेत आसपास के कई गांवों में बिजली से जुड़े मामलों का जल्दी ओर आसानी से समाधान कराने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया , यह कार्यक्रम पीएलवी रविंद्र कुमार और नंदलाल मेहता ने मिलकर संचालित किया , गांव गांव जाकर लोगों से मिले,,,,,,